Donate for orphans and disabled children
पंजीकृत:–
क्रमांक – 24600 छत्तीसगढ़ सोसाइटी रजिस्ट्रीकरण अधिनियम, 1993 के अधीन।
क्रमांक – CG/2025/0880519 भारत सरकार नीति आयोग के अधीन।
आयकर विभाग में 12A एवं 80G के तहत पंजीकृत।
ISO प्रमाणित
अध्यक्ष
उपाध्यक्ष
समिति RHS DIGITAL SCHOOL केतका रोड लांची सूरजपुर के माध्यम से अनाथ एवं दिव्यांग बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करती है किन्तु 2026–27 से उन बच्चों को छात्रावास की सुविधा प्रदान करना चाहती है। जिस हेतु आपसे अनुदान की अपेक्षा करते हैं।
🌱 हमारे बारे में (About Our NGO)
यह (NGO) एक समर्पित सामाजिक संस्था (NGO) है, जो समाज के उन बच्चों के लिए आशा की किरण बनकर काम कर रही है, जिनके पास न तो साधन हैं और न ही सहारा।
हम गरीब, अनाथ एवं दिव्यांग बच्चों को निःशुल्क, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ निःशुल्क हॉस्टल, भोजन, पुस्तकें, यूनिफॉर्म और डिजिटल शिक्षा की सुविधा प्रदान करते हैं।
हमारा विश्वास है –
“शिक्षा दान नहीं, अधिकार है।”
🎓 हमारा मिशन (Our Mission)
हर गरीब एवं अनाथ बच्चे को निःशुल्क शिक्षा
सुरक्षित एवं स्वच्छ निःशुल्क हॉस्टल सुविधा
दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष सहयोग
नैतिक, डिजिटल और शारीरिक शिक्षा
बच्चों को आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी बनाना
❤️ आपकी मदद क्यों ज़रूरी है? (Why Your Support Matters)
आज भी हजारों बच्चे ऐसे हैं जो केवल गरीबी के कारण स्कूल नहीं जा पाते।
आपका छोटा-सा सहयोग किसी बच्चे का:
📘 भविष्य बना सकता है
🏫 पढ़ाई जारी रख सकता है
🍲 पेट भर सकता है
🛏️ सुरक्षित आश्रय दे सकता है
आपका दान = किसी बच्चे की मुस्कान
🤝 आप कैसे मदद कर सकते हैं? (How You Can Help)
आप कई तरीकों से हमारे मिशन का हिस्सा बन सकते हैं:
💰 दान (Donation) – शिक्षा, हॉस्टल, भोजन व स्वास्थ्य के लिए
📚 पुस्तकें एवं स्टेशनरी
👕 कपड़े एवं यूनिफॉर्म
🧑🏫 स्वयंसेवक (Volunteer) बनकर
🏗️ इन्फ्रास्ट्रक्चर सहयोग
🌟 आपका दान कहाँ उपयोग होता है?
आपके द्वारा दिया गया प्रत्येक दान पूरी पारदर्शिता के साथ उपयोग किया जाता है:
निःशुल्क शिक्षा
हॉस्टल एवं भोजन
मेडिकल सहायता
डिजिटल क्लासरूम
बच्चों के कौशल विकास कार्यक्रम
🙏 एक अपील (Appeal)
आज किसी बच्चे का हाथ थामिए,
ताकि वह कल आत्मनिर्भर बन सके।
आज दान करें — क्योंकि शिक्षा से बड़ा कोई दान नहीं।